Shri Khatu Shyam Mandir Sonipat Dham

Sonipat धाम में हवन, संकीर्तन और दीपोत्सव मनाकर किया भगवान श्रीराम का स्वागत, भगवान राम की भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा के जिला सोनीपत स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर सोनीपत धाम में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री खाटू श्याम चुलकाना धाम सेवा मंडल एवं श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट सोनीपत की ओर से सोनीपत धाम में श्री राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शहरवासियों सहित आसपास के गांवों से भी श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

इस मौके पर सर्वप्रथम हवन-यज्ञ में सभी मिलकर पूर्णाहूति डाली। तत्पश्चात संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें प्राची सखी ने भगवान श्रीराम और बाबा श्याम के भजनों पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया गया। जिसमें काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं देर शाम 1008 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद आज भगवान श्रीराम अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन है।

धाम 1

उन्होंने कहा कि चारों ओर सनातन धर्म और भगवान राम की पताका फहरा रही है। हमें आपस में मिलकर दीपोत्सव मनाकर भगवान श्रीराम का स्वागत करना चाहिए। इस मौके पर श्रद्धालुओं को बड़ी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

Whatsapp Channel Join

धाम 2

इस अवसर पर राजीव गोयल, सीए अनुज मंगला, संजीत दहिया, प्रवीण मित्तल, आनंद सरोहा, सुमित मित्तल, धर्मबीर शर्मा, परविंद्र वर्मा, शिवकुमार वर्मा, रमेश मंगला, अशोक गुप्ता, शिवकुमार कुच्छल, रामकरण गर्ग, पवन कौशिक, अशोक कौशिक, राकेश मित्तल, प्रेम रोहिल्ला, सुशील वर्मा, नीरज सैनी, पंकज बंसल, कमल गोयल सहित श्रद्धालु आदि मौजूद रहे।

धाम 3