पानीपत में मतलौडा में कृषि एंव किसान कल्याण विभाग की और से फसल अवशेष जलाने पर नैन गांव के सतबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। थाना मतलौडा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते सतबीर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत ने लोगों से पराली प्रबंधन की अपील करते हुए कहा कि वे पराली को आग न लगाएं और इस बारे में दूसरे किसानों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि एनजीटी के नियमों व सरकार के आदेशों की पालना नहीं करने पर पराली जलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी। थाना मतलौडा, थाना इसराना व थाना सेक्टर 13/17 में पराली जलाने के दर्ज चार मामलों में से तीन में गिरफ्तारी की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि खेतों में पराली में आग लगने के मामलों में भूमि मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। रैड जोन एरिया में पुलिस की टीमें भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर इन गांवों पर विशेष निगरानी रखे हुए है। पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण को नुकसान होता है इसके साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति भी कम होती है। उन्होंने कहा कि किसान पराली न जलाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।