हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ स्थित अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव राता कला निवासी भारतीय वायु सेना में तैनात जवान विकास शर्मा ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। मध्यप्रदेश में ताप्ती नदी में अपने साथी को बचाने के चक्कर में गिरने के कारण हादसा हुआ। शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव राता कला पहुंचा। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद विकास अविवाहित था। पिता विष्णु शर्मा ने बेटे को मुखाग्नि दी। वह अपने माता-पिता के इकलौता पुत्र और तीन बहनों के इकलौता भाई थे। शहीद के अंतिम संस्कार में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।
ताप्ती नदी में गिर गया था भरतपुर का दोस्त
गांव राता कला निवासी विकास शर्मा भारतीय वायु सेना में आमला भोपाल में कार्यरत थे। उनकी नियुक्ति 2019 के बैच में हुई थी। अपने दोस्तों के साथ वे गत दिवस ताप्ती नदी को देखने के लिए गए थे। उनका एक दोस्त जो भरतपुर का रहने वाला था, पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। उसको बचाने के लिए विकास शर्मा ने काफी प्रयास किया, लेकिन वह स्वयं को व अपने दोस्त को नहीं बचा पाया।
शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ा लोगों का सैलाब
विकास के शहीद होने से राता गांव में मातम का माहौल बन गया। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर गांव में आया। गांव और आसपास क्षेत्र के लोगों को पता लग गया। गांव के साथ-साथ क्षेत्र के लोग जवान को अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हो गए। विकास शर्मा के पार्थिव शरीर के साथ आई भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी ने तीन राउंड फायर कर अंतिम सलामी दी।
खेती का काम करते थे विकास के पिता
विकास बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल आता रहा है। माता-पिता को इकलौते पुत्र का ही सहारा था। विकास के पिता खेती का काम करते हैं व माता घर संभालती हैं। अंतिम संस्कार में खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी नवदीप, पूर्व विधायक नरेश यादव, पूर्व विधायक अनीता यादव, सुरेंद्र पटवा, रविंद्र सेक्रेटरी, बेदू राता जेजेपी, विकास सरपंच, होशियार सरपंच, ठाकुर अत्तर लाल, प्रमोद सुजापुर आदि लोग पहुंचे थे।