प्रदेश के महेंद्रगढ़ में दो सगी बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने के बाद अब तक तलाश जारी है, लेकिन दोनों बहनों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। परिजनों ने उनको सब जगह तलाश किया, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। अब इनके पिता ने शिकायत देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है, पुलिस छानबीन में लगी है। फिलहाल दोनों बहनों के संपर्क में होने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।
सिटी पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि 13 सितंबर को बुधवार को उसकी दोनों बेटियां बिना बताए ही घर से कहीं चली गई। जब वे नहीं लौटी तो उनके बारे में रिश्तेदारी व आस पड़ोस में पूछताछ की, लेकिन उनकी कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। जब दोनों लड़कियों का कोई सुराग नहीं लगा तो उसने पुलिस ने दोनों को तलाशने की गुहार लगाई है।
लापता हुई दोनों बेटियां बालिग
व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि लापता हुई दोनों बेटियां बालिग हैं। उसकी एक बेटी की उम्र 21 वर्ष और दूसरी लड़की की उम्र 18 वर्ष की है, दोनों एक साथ 13 सितंबर से घर से गई थी। जाने से पहले किसी भी परिजन को कोई सूचना नहीं दी। काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजनों को उनकी चिंता हुई। इसके बाद परिजनों ने अपने लेवल पर हर जगह व रिश्तेदारियों में लड़कियों के बारे में पता लगाया, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला।