Mahendragarh जिले के कनीना उप मंडल कार्यालय के सामने बिजली कर्मचारियों ने बिजली चेकिंग के दौरान की गई मारपीट को लेकर रोष प्रदर्शन कर धरने के चेतावनी दी। बता दें कि बिजली चेकिंग के दौरान कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी। जिसके विरोध में कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
कनीना उप-मंडल कार्यालय के सामने 18 दिसंबर को एक गेट मीटिंग का आयोजन हवा सिंह सब यूनिट प्रधान की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित महावीर पहलवान केंद्रीय नेता एवं मनोज कुमार जेई यूनिट सचिव महेंद्रगढ़ उपस्थित रहे। 16 दिसंबर को चेकिंग के दौरान हुई मारपीट के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई कि मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
कार्य छोड़ धरना देने की चेतावनी
सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि 2 दिन के अंदर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो सभी कर्मचारी कार्य छोड़कर धरने पर बैठ जाएंगे।