After casting the vote, the groom took out a wedding procession.

Narnaul : शादी के दिन वोट डालने पहुंचा दुल्हा, मतदान कर निकाली बारात

महेंद्रगढ़

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के Narnaul शहर के गांव रोपड़ सराय के प्रदीप कुमार ने शादी के मंडप में जाने से पहले मतदान कर एक मिसाल कायम की। आज प्रदीप की शादी है और उसे राजस्थान के बबेडी गांव में बारात लेकर जाना था। घर से बारात लेकर निकलने से पहले, प्रदीप अपने सगे संबंधियों के साथ गांव के पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला।

जानकारी के मुताबिक प्रदीप कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में वोट का बहुत महत्व है और हमें हर हाल में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है और इसी दिन उनकी शादी भी है। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि बारात जाने से पहले वह वोट डालेंगे। प्रदीप की इस पहल की लोगों ने सराहना की। उनके परिवार के सभी सदस्यों ने भी एक साथ वोट डाला। इस अवसर पर पहलवान महावीर, रामकिशन सुबेदार और शीशराम समेत परिवार के अन्य सदस्य भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे और मतदान किया।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *