Attempt to kidnap a girl living in live-in relationship in Mahendergarh, policeman also accused

Breaking: Mahendergarh में लिव-इन में रह रही युवती के अपहरण का प्रयास, पुलिसकर्मी पर भी लगे आरोप

महेंद्रगढ़ बड़ी ख़बर

हरियाणा के Mahendergarh शहर के सलामपुरा मोहल्ले में एक युवती के कथित अपहरण और उस दौरान हुए हिंसक घटनाक्रम ने सनसनी फैला दी है। युवती अपने साथी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना में शामिल एक आरोपी हरियाणा पुलिस का जवान भी बताया जा रहा है, जो तावडू में तैनात है।

मंगलवार सुबह युवती के परिजन एक सफेद वैगनआर कार में सवार होकर नारनौल पहुंचे। बताया गया कि उनके साथ ASI रवींद्र, जो तावडू थाने में तैनात है, भी सादी वर्दी में मौजूद था। परिजनों ने युवती को साथ ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उसने साफ मना कर दिया।

जबरदस्ती और हिंसा की CCTV में कैद तस्वीरें

युवती के मना करने के बावजूद, ASI रवींद्र ने उसे जबरदस्ती खींचते हुए गाड़ी तक ले जाने की कोशिश की, जबकि अन्य लोग गाड़ी के पास खड़े रहे। इसी दौरान जब युवक की माँ सरला देवी बीच-बचाव के लिए आईं, तो गाड़ी चालक ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। सरला देवी को पहले नागरिक अस्पताल, फिर हालत बिगड़ने पर अन्यत्र रेफर किया गया है।

Whatsapp Channel Join

स्थानीय लोगों का हस्तक्षेप, आरोपी फरार

घटना के दौरान युवती चिल्लाती रही, जिससे मोहल्ले के लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद युवती को छुड़ाया गया। परिजन और पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।

लिव-इन में रह रही थी युवती

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती पिछले कुछ दिनों से नारनौल निवासी प्रवीण सैनी के साथ लिव-इन में रह रही थी, जिसकी न्यायालय में अर्जी भी दी गई थी। इस बारे में युवती के परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली, उन्होंने पहले तावडू थाने में शिकायत दी और फिर नारनौल पहुंच गए।

पुलिस जाँच में जुटी

घटना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर जांच और कार्रवाई में जुट गई है।

read more news