ldai

Mahendragarh में भाई के सिर में मारी कढ़ाई, शराब के नशे में घर में घुसा

महेंद्रगढ़

हरियाणा के Mahendragarh से भाई-भाई के बीच झगड़ा होने का मामला सामने आया है। जहां पर नशे में धुत व्यक्ति ने अपने छोटे भाई के घर में घुसकर उसकी पत्नी व उसके साथ मारपीट की। इस दौरान व्यक्ति ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी भी दी। इसकी शिकायत कनीना शहर थाना पुलिस ने इस मामले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शिकायतकर्ता संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई पवनजीत रोज़ उससे गाली-गलौज करता है और मारपीट करता है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि 26 अप्रैल को जब संदीप किसी काम से बाहर जा रहा था तो उसके भाई पवनजीत ने शराब पीकर उसका रास्ता रोका और उससे झगड़ा किया। संदीप ने बताया कि वह अपने बचाव के लिए वापस घर लौट आया लेकिन उसका भाई उसके पीछे-पीछे घर में आ गया। उस समय संदीप की पत्नी चूल्हे पर सब्जी बना रही थी और पास में कढ़ाई रखी थी। उसके भाई ने कढ़ाई उठाकर संदीप के सिर पर मारा और उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की। इसके बाद शोर सुनकर आसपास के लोगों वहां जमा हो गए। जिसके बाद भाई जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया।