Delhi to Rajasthan met with an accident in Narnaul

Delhi To Rajasthan जा रही डेढ़ करोड़ की Car का Narnaul में सड़क हादसा, बाल-बाल बचे Car सवार

महेंद्रगढ़

हरियाणा के नारनौल(Narnaul) में एक भयानक हादसा हुआ। रविवार की सुबह दिल्ली से राजस्थान (Delhi To Rajasthan) की ओर जा रही एक वोल्वो एक्ससी 90 कार ने नेशनल हाइवे नंबर 11 पर महरौली से निकलते ही डिवाइडर की रेलिंग में टकरा गई। घटना में कार में सवार चार लोग थे, लेकिन उन्हें खरोंच तक नहीं आई। वे सभी सुरक्षित हैं, कार की मूल्य करीब सवा करोड़ रुपए है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कार की गति लगभग 135 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा थी। कार डिवाइडर की रेलिंग से अनियंत्रित हो गई और एक बड़ा पाइप कार के अंदर घुस गया। यह भयानक हादसा नारनौल के रघुनाथपुरा गांव के पास हुआ। शुभम कुमार, नारनौल के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। कार में सवार चार लोग रामनिवास, अनिल, भरत, और सुभाष थे। ये लोग चुरू राजस्थान में जमीन देखने जा रहे थे, उनकी कार का मूल्य करीब सवा करोड़ रुपए है।

Delhi to Rajasthan met with an accident in Narnaul -2

हादसे में किसी का बचा होना आश्चर्यजनक

Whatsapp Channel Join

नारनौल के पुलिस अधिकारी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिसके बाद से ही गाड़ी की बाहरी जांच शुरू की गई। हादसा लोगों में चौंकाने वाला है, क्योंकि कार की हालत बहुत ही बुरी है। कार के अंदर का दृश्य भी भयानक है। लोगों ने इसे देखकर अचंभित होते हुए कहा कि हादसे में कोई बचा होना आश्चर्यजनक है।

Delhi to Rajasthan met with an accident in Narnaul -3

कार के अंदर घुसी 50 फुट लोहे की रेलिंग

दिल्ली से राजस्थान की ओर जा रही कार रघुनाथपुरा गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई। नेशनल हाइवे के साथ लगती रेलिंग में टकरा गई। तेज गति के कारण रेलिंग का एक बड़ा पाइप कार के अंदर घुस गया। कार ने करीब 50 फुट तक लोहे की रेलिंग के अंदर तक चला गया। हालांकि हादसे में चारों यात्री सुरक्षित बच गए, कार की हालत बहुत ही खराब है।