Mahendragarh जिले के कनीना गांव में हुए स्कूल बस हादसे(school bus accident) के बाद पुलिस ने GL पब्लिक स्कूल के चेयरमैन(Chairman) राजेंद्र लोढ़ा को गिरफ्तार किया है। हादसे में 11 अप्रैल को 6 बच्चों की मौत हो गई थी, पुलिस(Police) द्वारा मामले में पूछताछ की जा रही है और डायरेक्टर(Director) की तलाश की जा रही हैं।
बता दें कि पुलिस ने 7 और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में स्कूल बस चालक, स्कूल प्रिंसिपल, स्कूल के सचिव और बस चालकों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अभी भी एक और आरोपी स्कूल डायरेक्टर की तलाश में है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। चेयरमैन राजेंद्र लोढ़ा को 5 दिनों की रिमांड मिली है।
हादसे में झाड़ली गांव के छात्रों 16 वर्षीय सत्यम, 14 वर्षीय युवराज, 15 वर्षीय यक्षु, 13 वर्षीय अंशु, 14 वर्षीय वंशु और 15 वर्षीय रिकी की मौत हुई थी। जिसमें 31 बच्चे घायल हुए थे। बच्चों को अब उनके घर ले जाया गया। मामले को लेकर डीएसपी ने बताया कि जीएल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र लोढ़ा की कोर्ट से 8 दिन की रिमांड मांगी गई थी, लेकिन 5 दिन का मंजूर हुआ। इस दौरान आरोपी से स्कूल का रिकॉर्ड वगैरह हासिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां पर आरोपी ठहरा हुआ था, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।