ROAD ACCIDENT

Mahendergarh के Airforce जवान की मौत, जानिए क्या रहा कारण

महेंद्रगढ़

Mahendergarh के नांगल चौधरी के गांव मोरुंड के रहने वाले एयरफोर्स जवान की यूपी के कानपुर में रविवार को एक सड़क हादसे मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान 25 वर्षीय गिरिराज के रुप में हुई जो चकेरी एयरफोर्स स्टेशन में कारपोरल थे। वह सन 2018 बैच के हैं। जानकारी के अनुसार कानपुर में बिठूर के शिवा विहार कोठी के सामने जीटी रोड पर एयरफोर्स जवान की बाइक डंपर में पीछे जा टकराई। इस घटना में एयरफोर्स कारपोरल की मौके पर मौत हो गई।

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि एयरफोर्स कर्मी गिरिराज मंधना रामा डेंटल कालेज में अपने परिचित को दिखाने आए थे। वापस लौटते समय जीटी रोड हाईवे पर शिवा विहार कोठी गांव के पास खड़े डम्पर में पीछे से जा टकरा गए। हेलमेट की बेल्ट खुलने से वह दूर जा गिरे। जिससे गिरिराज को सिर में गंभीर चोट आई।

मंधना चौकी इंचार्ज अमित मलिक मौके पर पहुंचे। एयरफोर्स कारपोरल के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया सूचना मिलने पर एयरफोर्स कारपोरल के पिता हरिराम, भाई सतीश कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। गिरिराज की शादी छह साल पहले हुई थी और उनकी एक 2 साल की बेटी है। एयरफोर्स कर्मी को आज राजकीय सम्मान से विदाई दी जाएगी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें