truck

Narnaul : मालिक का ट्रक लेकर भागे बाप-बेटा

महेंद्रगढ़

हरियाणा के Narnaul में एक ट्रक चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें ट्रक ड्राइवर अपने मालिक का ट्रक और 33 लाख रुपये भी लेकर फरार हो गए। मालिक ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें ड्राइवर और उसके पुत्र पर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के गांव नांगल कालिया के निवासी परमानंद ने बताया कि उसके पास एक टाटा सिगना ट्रक था, जिसका ड्राइवर हवा सिंह था। हवा सिंह और उसका लड़का आशीष राजस्थान से उत्तर प्रदेश के नोएडा जा रहे थे, और वापस आते समय माल उतारकर किराए के पैसे भी ले गए। परमानंद को लगता है कि हवा सिंह और उसका लड़का उसके ट्रक का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

अन्य खबरें