हरियाणा के Mahendergarh जिले के खातोद गांव में एक युवक के साथ एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक को नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी की गई। युवक ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
शिकायत के अनुसार, यह धोखाधड़ी मामला लगभग 6 महीनों तक चली। युवक को नौकरी के लिए झांसा दिया गया और 75 हजार रुपये का भुगतान किया गया लेकिन नौकरी नहीं दिलाई गई। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आरोपी लोगों ने एक लाख रुपए और दिए, लेकिन शेष राशि 10 लाख 25 हजार रुपए अभी भी वापस नहीं दी गई है। इस मामले में शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने बताया कि वह जमींदार है और उसका बेटा सतीश कुमार नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था। उसके बेटे के दोस्त अंकित से मिलकर उसे नौकरी की बात करी गई जिसके लिए उनसे 12 लाख रुपये की मांग की गई।
आरोपी ने शिकायत में बताया कि उन्हें बेटे के नौकरी लगवाने के लिए 12 लाख रुपये लेने का दावा किया गया और उन्हें ये विश्वास भी दिलाया गया कि यदि नौकरी नहीं मिलती है तो पैसे वापस दे दिए जाएंगे हैं। इसके बाद उन्हें कुछ अदालती कागजात भी दिखाए गए लेकिन बाद में ना उन्हें नौकरी मिली और ना ही उनके पैसे वापिस लोटाऐ गए।