Gas cylinder caught fire in Mahendragarh

Mahendragarh में गैस सिलेंडर में लगी आग, परिवार के चारों सदस्यों की मौत

महेंद्रगढ़

Mahendragarh में 19 जून को गैस सिलेंडर(LPG) लीक होने से लगी आग से झुलसे एक ही परिवार के चारों सदस्यों की मौत(four members of a family died) हो गई। शनिवार को रोहतक पीजीआई(Rohtak PGI) में पति-पत्नी व इनके बेटे ने और रविवार को बेटी ने भी दम तोड़ दिया। एक साथ पूरी परिवार की दर्दनाक मौत से गांव में मातम है। रविवार को बड़े गमगीन माहौल में एक ही चीता में चारों का दाह संस्कार किया गया।

खुडाना गांव निवासी डॉ. नरेंद्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई विजेंद्र (48) राजस्थान में प्राइवेट शिक्षक था। उसकी भाभी मंजू (44) भी वहीं पर आंगनबाड़ी वर्कर थी। वे अपने दोनों बच्चों रोहित (14) व चंचल (11) के साथ 10-12 दिन पहले ही गांव में छुट्टी मनाने आए थे। वे गांव खुडाना बास की ढाणी खड़गवान में थे। बुधवार (19 जून) को सुबह करीब 8:30 बजे सभी लोग रसोईघर में थे। इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई। हादसे में परिवार के चारों सदस्य झुलस गए थे।

पति-पत्नी व भाई-बहन को बुरी तरह से झुलसी हालत में इलाज के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में लाया गया था। वहां से उनको रोहतक पीजीआई ले जाया गया था। शनिवार को उनके भाई, भाभी और भतीजे की मौत हो गई थी। वही भतीजी ने आज सुबह दम तोड़ दिया। गांव में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया । पूरा परिवार एक साथ ऐसे खत्म हो जाएगा,ऐसा किसी ने सोचा नहीं होगा। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *