Mahendragarh incident case

Haryana CM Nayab Saini का निजी स्कूलों को सख्त निर्देश, छुट्टी के दिन स्कूल खुला तो मान्यता होगी रद्द, Mahendragarh घटना मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश

महेंद्रगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महेंद्रगढ़ में वीरवार को स्कूल बस की दुर्घटना के बाद निजी स्कूलों को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अवकाश के दिन यदि कोई निजी स्कूल खुला पाया गया तो संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द होगी। साथ ही इसके लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक भी जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को महेंद्रगढ़ के कनीना के गांव उन्हानी में निजी स्कूल बस की दुर्घटना के बाद अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। उन्होंने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिसके बाद मुख्य सचिव ने उपायुक्त से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि घायल बच्चों के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी और जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

सीएम नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकारी अवकाश के दिन यदि कोई निजी स्कूल खुला पाया गया तो संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द होगी। उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य इस तरह कोई हादसा न हो। इसके लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ही जिम्मेदार होंगे। बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने महेंद्रगढ़ की उपायुक्त मोनिका गुप्ता से फोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने उपायुक्त को आदेश दिए कि वह घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करें। साथ ही यह रिपोर्ट भी देने को कहा है कि छुट्टी के बावजूद स्कूल क्यों खुला था। स्कूल प्रशासन की ओर से तय नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार विश्वास दिलाती है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करने के दिशा निर्देश दिए।