ROAD ACCIDENT

Haryana में बोलेरो की टक्कर से पति- पत्नी की मौत

महेंद्रगढ़

Haryana में महेंद्रगढ़ के गांव बारड़ा में बाइक पर सवार पति-पत्नी को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दोनो खेत से अपने घर जा रहे थे, तभी रोंग साइड से आ रही बोलेरो ने उन्हे टक्कर मार दी।

गाड़ी उन्हे 15 से 20 कदम तक घसीटती हुई ले गई। परिवार वाले लोग मौके पर पहुंचे और उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रदीप कुमार को गहरी चोट लगने के कारण उन्हे हिसार रेफर किया गया। युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जब कि सुनिता को भी मृत घोषित किया गया। परिवार वालो ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। युवक का नाम प्रदीप और युवती का नाम सुनीता बताया जा रहा है। अपनी बोलेरो को छोड़ कर ड्राइवर मौके से भाग गया। ड्राइवर उनके ही गांव बारड़ा का अमित कुमार बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें