टीए की भर्ती में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवाओं से लाखों की धोखाधड़ी

महेंद्रगढ़

कनीना में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश में टीए की भर्ती में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई। इस मामले में कनीना सदर पुलिस ने जांच पड़ताल की और केस दर्ज किया है।

युवाओं को नौकरी लगवाने के नाम पर परिजनों से करीब 24 लाख रुपये की ठगी की गई है। अतर सिंह खैरोली का रहने वाला है उसने पुलिस में शिकायत दी और बताया कि खरकड़ा बास गांव के निहाल सिंह व नरेंद्र ने कहा कि हमारी ऊपर तक पहुंच है। उनेहोंने कहा कि बच्चों को लगवा देंगे। आपको प्रत्येक बच्चे के हिसाब से 8 लाख रूपये देने होंगे।

कैसे दिया नौकरी का झांसा

अतर सिंह ने बताया कि मेरी बहन प्रेम की खरकड़ा बास में शादी हुई थी और खरकड़ा बास में एक फिजिकल अकैडमी भी है। जिस अकैडमी में आर्मी की भर्ती के लिए बच्चों की ट्रेनिंग दी जाती है। अतर सिंह ने अपने बेटे रमेश को खरकड़ा बास में बहन और जीजा के घर पर ट्रेनिंग सीखाने के लिए 2019 में भेजा था। वहीं बहन प्रेम का लड़का रणवीर और भगमल गुर्जर का पोता विक्रम भी साथ में प्रैक्टिस करते और अन्य बच्चे भी ट्रेनिंग सीखते थे।

अक्टूबर 2019 में हिमाचल प्रदेश में टीए की है भर्ती

इसी बीच मेरे जीजा राम अवतार के पास खरकड़ा बास गांव के निहाल सिंह व नरेंद्र इन्होंने कहा कि हमारी ऊपर तक पहुंच है। निहाल सिंह और नरेंद्र नें कहा कि बच्चों को लगवा देंगे। आपको प्रत्येक बच्चे के हिसाब से 8 लाख रूपये देने होंगे। इसके बाद निहाल सिंह और नरेंद्र ने हमसे 24 लाख रूपये कैश लिए और बच्चों के जरूरी कागजात भी ले लिए।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कहा कि बच्चों को जल्दी ही लेटर पहुंचा दिया जाएगा। इन सभी बातचीत में खरखड़ा बास का जयलाल भी वहां मौजूद था। तब निहाल सिंह और नरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहां कि लेटर जल्दी ही आ जाएगा आप अपने बच्चों को अकादमी में प्रैक्टिस करवाते रहिए।

लॉकडाउन का बहाना बनाकर निकाल दिए तीन साल

जनवरी के महीने में सभी ने मिलकर पैसे वापस मांगने की प्रार्थना की लेकिन उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। उन्होंने लॉक डाउन का बहाना बनाकर तीन साल निकाल दिए। खरकड़ा बास में पंचायत होने के बाद उन्होंने फरवरी के महीने में तीन चेक 5 लाख, 8 लाख और 7 लाख रूपये देकर कहा कि ये चेक अपने खाते में लगा लो बाकी बचे हुए पैसे कैश दे दिए जाएंगे।

दोबारा हुई पंचायत में दी जान से मारने की धमकी

11 मई को उसके बाद दोबारा फिर खरकड़ा बास की धर्मशाला में पंचायत की गई। उन्होंने धमकी में जान से मारने की बात कही। पुलिस को अतर सिंह ने बताया कि निहाल सिंह व नरेंद्र ने गैंग बना रखी है। वे गैंग के साथ मिलकर गांव के भोले-भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर बच्चों को नौकरी लगने का झूठा वादा देखकर उनसे मोटे पैसे कमा रहे हैं।

इस गुनाह में शामिल होने वाले  व्यक्तियों की जांच की जाए और हमारे पैसे वापिस दिलवाए जाए।देवेंद्र कनीना सदर थाना के प्रभारी ने कहा कि मासूम द्वारा दी गई शिकायत का मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई जारी की गई है।