सड़क हादसे में युवक की मौत, पुलिस की जांच जारी

महेंद्रगढ़

महेंद्रगढ़ के गांव गोपालवास के एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। युवक की कार पेड़ में जा टकराई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है कि किन कारणों से कार का बैलेंस बिगड़ा।

बताया जा रहा है कि मृतक देर रात को करीब 10 बजे अपने गांव से सतनाली जा रहा था। रास्ते में उसकी कार का बैलेंस बिगड़ने के कारण गाड़ी पेड़ में टकरा गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

कच्चे रास्ते के पास मैन रोड पर हुई घटना

पुलिस को मिली जानकारी में बताया गया है कि मृतक की पहचान गांव गोपालवास के निवासी संदीप के रुप में हुई है। जिसकी उम्र चालीस वर्ष थी। संदीप बोरवेल खोदने का काम करता था और रात को करीब 10 बजे वह अपने गांव से सतनाली जा रहा था कि इसी बीच उसकी कार एक पेड़ से जा टकराई, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि कार का बैलेंस किन कारणों की वजह से बिगड़ा था। बता दें कि ये घटना कच्चे रास्ते के पास मैन रोड पर हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं शव को महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया । फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है।