महेंद्रगढ़ में नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगने का मामला सामने आया है। ठगी के मामले में थाना शहर कनीना में पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजीत वासी कनीना के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया और कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपी ने एसएससी जीडी में नौकरी का झांसा देकर शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये ठग लिए थे। शिकायतकर्ता ने 2021 में आरोपितों को नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे दिए थे। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी से एक लाख रुपये बरामद किए।
बातों में फंसाकर ठगे लाखों
पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि कनीना निवासी सचिन ने अगस्त 2023 में थाना शहर कनीना में दो नामजद के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमे उसने बताया कि नवंबर 2021 में वह कनीना में दुकान पर काम करता था। आरोपी उस दुकान पर आता जाता था। जिसने शिकायतकर्ता को बताया की उसकी पत्नी एसएससी दिल्ली में उच्च अधिकारियों से संपर्क है और उसने कई युवकों को नौकरी लगवाया है। वह तुझे भी नौकरी लगवा देगी, लेकिन इसके लिए कुछ रकम देनी होगी।
3 लाख में नौकरी लगवाने का दिया आश्वासन
आरोपी ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया गया कि एसएससी जीडी में नौकरी लगवा देगा और उसके लिए तीन लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद आरोपी और उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता से 6-7 बार मुलाकात की और आश्वासन दिया कि तीन लाख में एसएससी जीडी में नौकरी लगवा देंगे। शिकायतकर्ता ने आरोपियों की बातों पर विश्वास करके नवंबर और दिसंबर 2021 में बैंक से पैसे निकलवा कर तथा कुछ रकम ब्याज पर उधार लाकर कुल तीन लाख रुपये आरोपियों को दिए।
रिजल्ट आने पर नहीं हुआ चयन
आरोपियों ने शिकायतकर्ता को भरोसा दिया कि रिजल्ट आने पर उसकी नौकरी लग जाएगी, लेकिन जनवरी 2022 में एसएससी जीडी का रिजल्ट आया तो शिकायतकर्ता का चयन नहीं हुआ। जब शिकायतकर्ता ने पैसे वापिस देने की बात कही तो आरोपियों ने कहा कि अब नगद पैसे नहीं है और जानबूझकर बंद खाते का चैक दे दिया। बाद में पैसे देने से साफ मना कर दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

