bus accident

Mahendragarh में चलती स्कूल बस का निकला टायर, 28 बच्चे थे सवार, पढ़िए कैसे टला हादसा

महेंद्रगढ़

Mahendragarh क्षेत्र में ईद के दिन स्कूल बस दुर्घटना के बड़े हादसे के बावजूद निजी स्कूल संचालकों ने बसों के रखरखाव को लेकर सबक नहीं लिया। शुक्रवार सुबह सूरज स्कूल की बस का पिछला टायर निकल गया। हादसे के वक्त बस में 28 बच्चे सवार थे। हालांकि किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है।

सूरज स्कूल की बस गांव नांगल सिरोही से बुचौली रोड पर 28 बच्चों को लेकर आ रही थी। करीब आठ बजे जब बस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड के सामने पहुंची तो अचानक बस का पिछला टायर निकल गया। टायर निकल कर करीब 20 फीट दूर खड़ी एक सेंट्रो गाड़ी के बोनट से जा टकराया जिसके कारण सेंट्रो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि जोड़े में दो टायर थे जिस कारण चालक बस को नियंत्रित कर पाया।

बस रुकते ही बच्चों में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी बच्चे चालक व परिचालक सुरक्षित थे, किसी को भी चोट नहीं आई है। इसके बाद चालक परिचालक ने सूचना स्कूल प्रबंधन को दी जिसके बाद दूसरी बस के माध्यम से बच्चों को स्कूल ले जाया गया। करीब दो घंटे बाद मिस्त्री को बुलाकर टायर फिट कर चालक व परिचालक चालक बस को मौके से ले गए।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें