road accident

Mahendragarh में डंपर की टक्कर से युवती की मौत, 1 युवक घायल

महेंद्रगढ़

हरियाणा के Mahendragarh जिले के नारनौल शहर के गांव डेरोली अहीर में एक 25 वर्षीय युवती की डंपर की टक्कर लगने से मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लिया और युवक को इलाज के लिए महेंद्रगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक युवती की पहचान सन्नी के रुप में हुई है वहीं युवक जोनावास का निवासी है जिसका नाम रोहित है।

मिली जानकारी के अनुसार महावीर निवासी गांवचामधेड़ा ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उसका एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम सुदेश है। सुदेश की एक बेटी है जिसका नाम सन्नी है। उसने जयपुर में नेट की कोचिंग ली हुई थी। 22 मार्च को सन्नी जब जयपुर से चली तो उसने घर पर फोन कर बताया था कि वह आ रही है। लेकिन रात को उन्हें सूचना मिली की उनकी पोती को डंपर चालक ने टक्कर मार दी है जिसमें उसकी मौत हो गई है।

जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। डंपर चालक मोहम्मद शरीफ वासी नूंह में रहते हैं, उन्होंने डंपर को गलत दिशा में मोड़ दिया जिससे हादसा हुआ। इसके परिणामस्वरूप, सन्नी की मौत हो गई और कार के चालक रोहित घायल हो गए। रोहित को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में भर्ती करवाया गया है, और सन्नी का शव नारनौल के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join


  • परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया 30 बेड वाले सरकारी अस्पताल का शिलान्यास

  • मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पूरी जमीन का पंजीकरण करने पर किसानों को मिलेंगे 100 रूपए : डीसी

  • सफीदों रोड़ पर श्याम गार्डन में पहुंचे रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस को दिखाया एकजुट

  • जुआ खेलने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ने दबोचा, ₹143200 बरामद

  • भाजपा: सोनीपत विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मलेन आज

  • पन्ना प्रमुख सम्मेलन: 2024 के चुनावों के लिए भाजपा की विशेष रणनीति

  • एक बार फिर बढ़ा नदी का जलस्थर, दर्जन भर गांवो को खतरा

  • सिविल अस्पताल के पास फटी गैस की पाइपलाइन, कॉलोनी के लोगों में फैला खौफ

  • लाखो रुपये के बिजली बिल का नहीं किया भुगतान, 208 उपभोक्ताओं के उतारे मीटर

  • दहेज के लिए विवाहिता की चढ़ाई बलि, करंट लगाकर उतारा मौत के घाट