road accident

Mahendragarh में डंपर की टक्कर से युवती की मौत, 1 युवक घायल

महेंद्रगढ़

हरियाणा के Mahendragarh जिले के नारनौल शहर के गांव डेरोली अहीर में एक 25 वर्षीय युवती की डंपर की टक्कर लगने से मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लिया और युवक को इलाज के लिए महेंद्रगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक युवती की पहचान सन्नी के रुप में हुई है वहीं युवक जोनावास का निवासी है जिसका नाम रोहित है।

मिली जानकारी के अनुसार महावीर निवासी गांवचामधेड़ा ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उसका एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम सुदेश है। सुदेश की एक बेटी है जिसका नाम सन्नी है। उसने जयपुर में नेट की कोचिंग ली हुई थी। 22 मार्च को सन्नी जब जयपुर से चली तो उसने घर पर फोन कर बताया था कि वह आ रही है। लेकिन रात को उन्हें सूचना मिली की उनकी पोती को डंपर चालक ने टक्कर मार दी है जिसमें उसकी मौत हो गई है।

जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। डंपर चालक मोहम्मद शरीफ वासी नूंह में रहते हैं, उन्होंने डंपर को गलत दिशा में मोड़ दिया जिससे हादसा हुआ। इसके परिणामस्वरूप, सन्नी की मौत हो गई और कार के चालक रोहित घायल हो गए। रोहित को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में भर्ती करवाया गया है, और सन्नी का शव नारनौल के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join


  • जींद में बाढ़ का हाई अलर्ट, डीसी ने शासन से मांगी मदद

  • अधूरा रह गया कनाडा जाने का सपना, एजेंट की ठगी का शिकार युवा लौटा भारत

  • सीएम मनोहर लाल खट्टर के सोनीपत दौरे से जुड़ी 10 महत्तवपूर्ण बातें

  • बाढ़ के पानी के बाद डेंगू और मलेरिया बना लोगों की नई परेशानी

  • शहर के सबसे ऊंचे तिरंगे का सीएम मनोहर लाल ने किया ध्वजारोहण

  • राइस मिल में जहरीली गैस से 20 दिनों की बच्ची के पिता की हुई मौत

  • दुष्यंत चौटाला: इस नेता ने सांसद बनते ही बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि लिम्का बुक में दर्ज हो गया नाम

  • घग्गर नदी खतरे के निशान से पार, 4 जगह से टूटा नदी का तटबंध

  • सोनीपत की महिलाओं ने प्रियंका के घर किया लंच और सोनिया के साथ किया डांस, देखिए वीडियो

  • तीन कालोनियो में भरा बाढ़ के साथ सीवर का गंदा पानी, नागरिकों का फूटा गुस्सा