road accident

Mahendragarh में डंपर की टक्कर से युवती की मौत, 1 युवक घायल

महेंद्रगढ़

हरियाणा के Mahendragarh जिले के नारनौल शहर के गांव डेरोली अहीर में एक 25 वर्षीय युवती की डंपर की टक्कर लगने से मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लिया और युवक को इलाज के लिए महेंद्रगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक युवती की पहचान सन्नी के रुप में हुई है वहीं युवक जोनावास का निवासी है जिसका नाम रोहित है।

मिली जानकारी के अनुसार महावीर निवासी गांवचामधेड़ा ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उसका एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम सुदेश है। सुदेश की एक बेटी है जिसका नाम सन्नी है। उसने जयपुर में नेट की कोचिंग ली हुई थी। 22 मार्च को सन्नी जब जयपुर से चली तो उसने घर पर फोन कर बताया था कि वह आ रही है। लेकिन रात को उन्हें सूचना मिली की उनकी पोती को डंपर चालक ने टक्कर मार दी है जिसमें उसकी मौत हो गई है।

जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। डंपर चालक मोहम्मद शरीफ वासी नूंह में रहते हैं, उन्होंने डंपर को गलत दिशा में मोड़ दिया जिससे हादसा हुआ। इसके परिणामस्वरूप, सन्नी की मौत हो गई और कार के चालक रोहित घायल हो गए। रोहित को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में भर्ती करवाया गया है, और सन्नी का शव नारनौल के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join


  • हरियाणा में ASI पद के लिए निकली भर्तियां, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

  • जादूगर शंकर सम्राट: हरियाणा के इस जादूगर का पूरी दुनिया में बजता है डंका, ​अब बन रही फिल्म

  • हरियाणा के इस गांव की लड़कियों ने किया ऐसा कमाल कि फिनलैंड को दे दी टक्कर

  • Success Story: फोगाट सिस्टर्स ने कुश्ती की दुनिया में मचाई धूम

  • Success Story: मैरी कॉम को हराने वाली खिलाडी के पिता पिछले सात सालों से कर रहे बिना सैलरी के नौकरी

  • आखिर क्यों इस फेमस यू-ट्यूबर को बिग बॉस ओटीटी- 2 में देनी पड़ी वाइल्ड कार्ड एंट्री!

  • स्विमिंग पूल में मस्ती करते इस बुजुर्ग के रिटायरमेंट प्लान को देख चौंके लोग, रातों-रात बने इंस्टाग्राम स्टार

  • Success Story: 17 साल के हॉकी प्लेयर मौत को चकमा देकर एक साल तक रहे पैरालाइज फिर बने भारत के ड्रैग फ्लिकर

  • Success Story: मोटापे के कारण दोस्त उड़ाते थे मजाक, 10 साल बाद भाला फैंकने में किया शानदार प्रर्दशन

  • Aadhaar Card Validity: आधार कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें? ऐसे करें वैलिडिटी चेक