हरियाणा के नारनौल में कार सवार महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करने का मामला सामने आया है। सदर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव भांखरी में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर कैंपर गाड़ी सवार लोगों ने मारुति गाड़ी सवार महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। साथ ही महिलाओं की गाड़ी को टक्कर मारकर गाड़ी में नुकसान पहुंचाया।
कैंपर सवार लोगों पर आरोप है कि एक महिला के अपहरण का प्रयास भी किया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने जैसी ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।
गलत साइड़ से आ रहे कैंपर ने मारी टक्कर
पुलिस में दी गई शिकायत में गांव भांखरी की एक महिला ने बताया कि वे नेशनल हाईवे नंबर 11 से गांव भांखरी से रेवाड़ी की तरफ जा रहे थे कि गलत साइड से आ रही कैंपर गाड़ी ड्राइवर ने उनकी मारुति गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वे लड़ाई झगड़ा करने लगे। उनकी गाड़ी का वाइजर तोड़ दिया। गाड़ी के आगे का शीशा भी तोड़ दिया। इस दौरान वे गाड़ी के अंदर बैठे रहे।
गाली-गलौज कर की मारपीट
महिला ने बताया कि जब वे गाड़ी से उतरे तब उन्होंने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। उसके ब्रेसलेट को छीन लिया व गाड़ी में बैठे बच्चों को भी डराया। तभी बस स्टैंड की ओर से कुछ लोग बचाने के लिए आए तो कैंपर सवार लोगों ने आस पड़ोस से 10 से 15 लोगों को बुला लिया और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
उसको कैम्पर गाड़ी में बैठाने की भी कोशिश की, लेकिन जब पुलिस आई तो वे पुलिस को देखकर भाग गए। वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आपस में लड़ाई झगड़ा हुआ है। गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने व ब्रेसलेट छीनने जैसी कोई घटना नहीं हुई।