Rewari

Narnaul: चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, दिवाली पर परिवार में छाया मातम

महेंद्रगढ़ हरियाणा

Narnaul में मंगलवार रात एक युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। बुधवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया, जिससे दिवाली के अवसर पर पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

नारनौल जीआरपी चौकी के एसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि हादसा निजामपुर और डाबला के बीच रात करीब 8 बजे हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे नारनौल के नागरिक अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रखा गया।

दिवाली मनाने मां के पास जा रहा था मृतक

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 20 वर्षीय विजय, निवासी गांव गोमला के रूप में हुई है। परिजनों ने जानकारी दी कि दिवाली पर विजय अपनी मां के पास बाछड़ी नीमका थाना जा रहा था। वह महेंद्रगढ़ से शाम 4:30 बजे ट्रेन में सवार हुआ था, लेकिन दरवाजे पर खड़े होने के दौरान हादसे का शिकार हो गया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें