हरियाणा के Narnaul जिले में दिनदहाड़े एक लूट की वारदात हुई है। चार बदमाश बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप में घुस आए और हवाई फायरिंग की। हथियारों के बल पर पंप के मालिक से पैसे छीनकर फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है, और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। यह घटना नांगल चौधरी से बहरोड़ की ओर जाने वाले रोड पर इकबालपुर नगली गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप पर घटी। राजस्थान की ओर भागने के बाद बदमाशों की तलाश जारी है।
शाम करीब 5 बजे नारनौल के इकबालपुर नगली में स्थित सुंदरम किसान सेवा केंद्र पर चार बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे। इन बदमाशों ने आते ही वहां हवाई फायरिंग की और फिर पेट्रोल पंप के ऑफिस में जाकर वहां से लगभग 55 से 60 हजार रुपए नगद लूट लिए। घटना के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर राजस्थान की ओर फरार हो गए। पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जब एक वाहन चालक को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने दोबारा हवाई फायर कर कर्मचारियों को डरा दिया। इस घटना की शिकायत पेट्रोल पंप मालिक हंसराज ने थाना नांगल चौधरी में की है। घटना की सूचना मिलने पर नांगल चौधरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।