Saini community took umbrage

Haryana CM Nayab Saini की विजय संकल्प रैली में Saini समाज ने ली तफरी, जानियें क्या है Matter

महेंद्रगढ़

Haryana नारनौल में मुख्यमंत्री नायब सिंह(CM Nayab Saini) की विजय संकल्प रैली में सैनी(Saini) समाज के लोगों को मंच पर नहीं जाने दिया गया। उनके द्वारा लाई गई माला और पगड़ी नहीं पहनाए गए। सैनी समाज के लोगों को यह असहमति है।

उनका मानना है कि उनको बुलाकर उनकी इज्जत की अनदेखी की गई है। सैनी समाज ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव को जिम्मेदार ठहराया है। समाज के लोगों का कहना है कि उनसे रैली में शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया था, लेकिन फिर भी उनको सम्मान नहीं मिला। नारनौल की नई अनाज और सब्जी मंडी में सांसद व भाजपा के महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा प्रत्याशी चौधरी धर्मवीर सिंह के समर्थन में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद थे] लेकिन सैनी समाज के लोगों को सम्मान नहीं मिला।

Saini community took umbrage - 2

समाज के अनेक लोगों ने रैली में उनका स्वागत किया, लेकिन सैनी समाज के लोगों को बुलाकर सम्मान नहीं दिया गया। इससे समाज के लोगों में नाराजगी और असंतोष बढ़ा। सब्जी मंडी एसोसिएशन प्रधान अजीत सैनी ने बताया कि विधायक ओम प्रकाश यादव ने रैली के लिए फूलमाला और पगड़ी लाने के लिए कहा था, लेकिन सैनी समाज के लोगों को सम्मान नहीं मिला।

Whatsapp Channel Join


अन्य खबरें

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य