ट्रेन से कटे दो नौजवान: एक की पहचान, दूसरे की शिनाख्त जारी

महेंद्रगढ़

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के अटेली रेलवे स्टेशन के सामने जा रही कॉरिडोर लाइनों पर ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से एक युवक की पहचान हो गई है, जबकि दूसरे की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा हैं। जीआरपी ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। रेलवे पुलिस की छानबीन जारी है।

विस्तार में…

हरियाणा के महेंद्रगढ़ अटेली रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस को सामने बनी कॉरिडोर की लाइन पर रात को करीब 11:30 बजे 2 युवाओं के शव होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और मृतकों की जांच करने लगी। मृतकों के पास एक मोबाइल फोन मिला, लेकिन उसमें लॉक लगा हुआ था जिस कारण वह नहीं खुल पाया। मोबाइल का शीशा भी टूट गया था।

Whatsapp Channel Join

करीब 28 साल के थे दोनों ही

एक मृतक का शव रेलवे पटरी पर था वहीं दूसरे का शव पटरी से दूर पड़ा हुआ था। जीआरपी पुलिस का कहना है कि सुबह 10 बजे के करीब साइबर थाने से मोबाइल के लॉक को तुड़वाया जाएगा। जिसके बाद ही एक मृतक की पहचान हो पाएगी। दोनों की उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है।

बता दें कि इस हादसे में मरे दूसरे युवक की पहचान हो गई है। मृतक युवक अटेली का ही रहने वाला है। मृतक का नाम मोहित स्वामी बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।

हादसे वाली जगह पर एक रास्ता भी बना हुआ है। उस रास्ते से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कई समाजसेवियों ने इस रास्ते को बंद करवाने की मांग भी की थी, लेकिन रास्ता बंद नहीं हुआ। वहीं बताया जा रहा है कि इसी के आसपास एक शराब का ठेका भी है। जहां पर दिन रात शराबी व्यक्ति आते जाते रहते हैं। लोगों ने इस ठेके को भी यहां से कही और शिफ्ट करवाने की मांग की है।