accident

Haryana में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

महेंद्रगढ़

Haryana के नारनौल में एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक चालक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के आधार पर यह हादसा नांगल चौधरी के गांव अमरपुरा के पास मुसनोता गांव में हुआ। पुलिस को दी शिकायत में कमल सिंह ने बताया कि उसका भाई किसी काम से बाइक पर सवार होकर गांव थनवास गया था। जिसके बाद उसे सूचना मिली कि इसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही वह नांगल चौधरी हॉस्पिटल आया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की और उसके चालककी तालाश शुरू कर दी है।

अन्य खबरें..