गांव कुराहवटा रोड़ पर बिजली प्लांट में आने वाले ओवरलोड वाहनों से ग्रामिण परेशान हैं। ग्रामीणों ने मांडोला-जेरपुर पाली जाने वाले रोड पर साढ़े तीन घंटे तक जाम लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बने बिजली प्लांट में हर रोज ओवरलोड वाहन जाते हैं। गांव की गलियां छोटी हैं जिससे आए दिन ओवरलोड वाहन बिजली खंभों को तोड़ जाते हैं। जिससे गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बीडीपीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने खोला जाम
ग्रामीणों के जाम लगाने के बाद मौके पर पहुंची बीडीपीओ निशा तंवर ने कहा कि गांव के दोनों तरफ एंगल लगवा देंगी। जिससे ओवरलोड वाहन उसके नीचे से नहीं आ पाएंगे। इसके लिए पंचायत अपना प्रस्ताव दे दें वो एस्टीमेट बनवाकर दे देंगी।
इस दौरान बीडपीओ ने आरटीओ विभाग को फोन कर मौके पर खड़े तीन ओवरलोड वाहनों का चालान भी करवाया। बीडीपीओ के कहने पर ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ बजे जाम खोला।
क्या है सारा मामला
गांव में मंगलवार की रात को पराली से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली में आग लग गई। करीब सात से आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। गांव वालों का कहना है कि ओवरलोड वाहन की टक्कर होने से आग लगी है। आग को काबू किया ही था कि अन्य ओवरलोड ट्रैक्टर ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी जिससे गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ प्लांट मैनेजर संजय शर्मा ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि गांव के कुछ शरारती तत्वों पर ट्राली में आग लगाई गई है जिससे लगभग आठ से दस लाख रुपये का नुकसान हो गया है।
प्रतिदिन दो लाख यूनिट बिजली का होता है प्लांट में उत्पादन
गांव कुराहवटा के पास स्टार वायर इंडिया विद्युत प्राइवेट लिमिटेड बिजली प्लांट लगा हुआ है। यह प्लांट कृषि संबंधित अवशेष जैसे पराली, सरसों की तूड़ी, कपास की छड़ी आदि से बिजली उत्पादन करता है। यह हरियाणा का पहला बायोमास प्लांट है।
प्लांट के अंदर प्रतिदिन दो लाख यूनिट बिजली उत्पादन होता है। प्लांट का एग्रीमेंट हरियाणा पॉवर परचेज सेंटर के साथ हो रखा है। इसी एग्रीमेंट की बदौलत यह प्लांट दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को अपनी बिजली सप्लाई करता है।