हरियाणा के जिला फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर वीरवार सुबह पटरियों की मरम्मत के दौरान एक मेंटेनेंस गाड़ी पटरी से उतर गई। मामला सुबह करीब 5 बजे के आसपास का है। जब फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाली डाउन लाइन पर मेंटेनेंस गाड़ी पटरी से उतर गई। जिसके कारण रेलवे यातायात प्रभावित हुआ। इस दौरान लाइन बाधित होने के कारण दिल्ली की ओर जाने वाली सवारी गाड़ियों का आवागमन रूक गया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर पटरियों का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। वीरवार सुबह करीब 5 बजे पटरियों की मरम्मत के दौरान एक मेंटेनेंस की गाड़ी पटरी से उतर गई। मेंटनेंस गाड़ी दिल्ली की ओर जाने वाली डाउन लाइन पर उतरी। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद मेंटेनेंस गाड़ी को दोबारा पटरी पर चढ़ाया गया।

बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस गाड़ी का एयर प्रेशर पाइप फट जाने के कारण वह पटरी से उतर गई थी। जिसके कारण दिल्ली के तरफ जाने वाली सभी लोकल ट्रेनों को असावटी रेलवे स्टेशन पर ही रोक लिया गया। ऐसे में करीब ढाई से तीन घंटे तक सभी लोकल ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ।

इस दौरान लोकल ट्रेनों से सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दैनिक यात्रियों के साथ अन्य लोगों को असावटी रेलवे स्टेशन से बल्लभगढ़ तक पैदल चलकर आना पड़ा।


