हरियाणा के जिला पानीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (जीटी रोड) पर सोमवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। सिवाह बाइपास के पास एक निजी अस्पताल के सामने एलिवेटिड हाईवे पर एक बाइक ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि युवक की मौके पर पही मौत हो चुकी थी। वहीं उसकी फूफेरी बहन गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ पड़ी हुई थी। जिसे तुरंत इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने सभी आवश्यक कार्रवाई कर युवक के शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया है।

फूफेरे भाई-बहन हैं महिला और मृतक
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बाइक का नंबर पानीपत का है। जिस पर HR06AV 2102 अंकित है। जिस ट्रक के साथ हादसा हुआ है, उसका नंबर HR55AK 6811 है। घायल महिला और मृतक युवक की पहचान फूफेरे भाई-बहन के रूप में हुई है। युवती के सिर पर गंभीर चोट लगी हैं, जिस कारण वह बेहोश है।
तीन बहनों का इकलौता भाई था मृतक, अगले महीने होनी थी शादी
पुलिस के अनुसार युवक का नाम राज है, जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है। युवक का 1 महीने पहले ही रिश्ता तय हुआ था। अब अगले माह दीवाली पर उसकी शादी होनी थी। घर के सभी सदस्य शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। युवक ने खुद अपना घर पर बनवाया, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। पुलिस का कहना है कि युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। युवक अपनी बहन को समालखा स्थित उसके घर छोड़ने जा रहा था।