गुड़गांव। सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने पान कॉर्नर नामक दुकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी और ई-सिगरेट बरामद की। यह रेड इंस्पेक्टर धर्मबीर और इंस्पेक्टर हरीश कुमार के नेतृत्व में की गई, जो लंबे समय से मिल रही सूचनाओं के आधार पर की गई थी।
रेड के दौरान मौके से यूपी के जौनपुर निवासी अजय कुमार को पकड़ा गया, जो फिलहाल गुड़गांव के साउथ सिटी इलाके में किराए पर रह रहा है और उक्त दुकान का संचालन करता है। टीम द्वारा लाइसेंस और परमिट दिखाने की मांग पर आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अजय कुमार अवैध रूप से प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट और ई-सिगरेट की बिक्री कर रहा था। बिना किसी लाइसेंस के इस प्रकार की गतिविधियां संचालित करना कानूनन अपराध है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम फ्लाइंग टीम ने आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया और उसके खिलाफ सेक्टर-56 थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।