गुड़गांव में प्रतिबंधित दवाओं और अवैध रूप से बिक रही एमटीपी किट्स जैसी संवेदनशील दवाओं की बिक्री पर नकेल कसते हुए ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक विभाग ने जून 2024 से अब तक ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। विभाग की इस सख्ती ने जिले के कैमिस्ट कारोबारियों में खलबली मचा दी है।
बीते कुछ महीनों में की गई छापेमारी के दौरान विभाग को बड़ी संख्या में अनियमितताएं मिलीं। इन खामियों के आधार पर 300 से ज्यादा कैमिस्टों को नोटिस जारी किया गया, जबकि 250 कैमिस्ट शॉप के लाइसेंस रद्द कर दिए गए। इसके साथ ही, एमटीपी किट और अन्य प्रतिबंधित दवाएं बेचने के आरोप में दो कैमिस्टों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किए गए हैं।
सख्त निगरानी व्यवस्था, अब कोई नहीं बचेगा
गुड़गांव में लगभग 5,000 कैमिस्ट शॉप्स हैं, जिनकी जांच की प्रक्रिया मुख्यालय द्वारा भेजे गए विशेष पत्र के आधार पर की जाती है। इन पत्रों में स्पष्ट रूप से जांच योग्य दुकानों के नाम और लाइसेंस नंबर दिए जाते हैं।
हर महीने 400 से ज्यादा दुकानों की जांच की जा रही है, और कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट जीपीएस आधारित ऑनलाइन लोकेशन के साथ विभाग को भेजी जाती है। इससे न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि कैमिस्ट शॉप्स पर निगरानी भी आसान हो गई है।
साल में एक बार हर दुकान की होगी जांच
अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अब हर कैमिस्ट शॉप की कम से कम साल में एक बार जांच की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को समय रहते पकड़ा जा सके। विभाग की इस सख्त नीति से उन दुकानदारों में भय का माहौल है जो अब तक कानून की आंख में धूल झोंककर अधिक मुनाफा कमाने की फिराक में थे।