गोहाना में ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। जहाँ गोहाना शहर में चलने वाले ओवरलोड और ट्रक बॉडी में ज्यादा ऊंचाई करने वाले ट्रक चालकों पर कार्रवाई की गई। 10 अलग-अलग वाहनों के करीबन साढ़े 4 लाख रुपए के चालान की गए। अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाही लगातार जारी रहेगी।
गोहाना शहर में ओवरलोड और वाहनों की बॉडी में ज्यादा ऊंचाई करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई। गोहाना में लगातार ओवरलोड वाहनों की आवा-जाई से न केवल सड़के खराब हो रही है, बल्कि स्थानीय दुकानदारों और आमजन को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में गोहाना में एक बार फिर ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर द्वारा डंफर और ट्रक चालकों के खिलाफ चालान किए गए है।
पहले भी कई बार दी जा चुकी है चेतावनी
ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह का कहना है कि यातायात के नियमों को ठेंगा दिखाने वाले वाहन चालकों को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। बावजूद इसके ओवरलोड डंफर और ट्रक चालक के बाज नहीं आ रहे थे। एक साथ गोहाना में 10 बड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई है। और वही सभी 10 वाहनों क़े करीबन साढ़े 4 लाख रुपए के चालान किए गए है। भारी और ओवरलोडेड वाहनों के कारण कई बार बड़े हादसे भी हो जाते है। ऐसे में एक बार फिर ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर ने कमर कस ली है। नियमो की अवहेलना करने वाले किसी भी वाहन चालक को बक्शा नहीं जाएगा। वही ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर का कहना है कि लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।