weather 2 1

जींद में मंदिर के पास व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, सिर पर ईंटों से हमला

हरियाणा जींद
  • जींद जिले के बागडू खुर्द गांव में व्यक्ति की ईंटों से हमला कर हत्या की गई।
  • मृतक का शव मंदिर के पास लहूलुहान हालत में पाया गया, रात 10 बजे आखिरी बार बात हुई थी।
  • पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बागडू खुर्द गांव निवासी जितेंद्र उर्फ बल्लू का शव गांव के शिव मंदिर के पास लहूलुहान हालत में मिला। परिजनों ने बताया कि रात 10 बजे उनकी मृतक से आखिरी बार फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने जल्द ही घर आने की बात कही थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और जब परिजनों ने रात करीब सवा 12 बजे तलाश शुरू की, तो मंदिर के पास उसका खून से सना शव मिला।

मृतक का बेटा जतिन, जो बीए फाइनल का छात्र है, ने बताया कि उसके पिता तालाब किनारे एक एकड़ ज़मीन में खेती करते थे और वहीं एक पक्का मकान बनाकर पशु भी बांधते थे। इसी स्थान पर उनकी हत्या की गई। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया गया कि सिर, मुंह और कान पर ईंट और अन्य हथियारों से गंभीर वार किए गए थे। टांग पर भी चोट के निशान मिले हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी व डीएसपी मौके पर पहुंचे और सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया। पुलिस ने जतिन की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को सफीदों के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है और पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Whatsapp Channel Join