murder by strangulation

Faridabad में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-16 दौलताबाद गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए संदीप नाम के व्यक्ति पर हत्या करने के संगीन आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि संदीप ने विजय के घर फोन कर कहा कि हमने तुम्हारे पति की हत्या कर दी है।

दौलताबाद गांव के संजय कुमार ने बताया कि उसका भाई विजय बीती रात शाम लगभग 8:00 बजे के आसपास दूध लेने के लिए निकला था। उसकी पत्नी रीनू भैया दूज मनाने के लिए अपने गांव गई हुई थी। कल शाम को जब वह वापस लौटी तो विजय घर पर नहीं था। इसके बाद उसने उनकी मां प्रेमवती से पूछा तो मां ने बताया कि विजय अभी दूध लेने के लिए गया है।

पत्नी को कुछ देर में आने की कही थी बात

Whatsapp Channel Join

विजय की पत्नी रीनू ने विजय को फोन मिलाया तो उसने कुछ देर में आने की बात भी कही थी। लेकिन कुछ देर बाद एक संदीप नाम के व्यक्ति का विजय के फोन से ही उसकी पत्नी के फोन पर आया कि हमने तुम्हारे पति को मार दिया है। वह ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के पास है, इसे यहां से उठा कर ले जाओ।

अचेत अवस्था में मोटरसाइकिल पर लेटा हुआ था विजय

इसके बाद वह लोग आनन फानन में ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के पास पहुंचे तो विजय अचेत अवस्था में मोटरसाइकिल पर ही लेटा हुआ था। विजय को अलग-अलग दो निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक विजय के भाई संजय कुमार ने बताया कि विजय के गले और हाथ पर चोट के निशान थे। उन्हें यकीन है कि विजय की हत्या की गई है। विजय के छोटे-छोटे दो बेटे एक बेटी है। वे चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर हत्यारों का पता लगाए।