weather 12 10

हरियाणा में लिव-इन पार्टनर की मां पर जानलेवा हमला, चाकू से गोदी महिला

हरियाणा फरीदाबाद

➤फरीदाबाद में लिव-इन पार्टनर की मां पर हमला
➤आरोपी युवक ने चाकू से गोदकर किया घायल
➤पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी चौक पर शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती की मां पर उसके पार्टनर ने हमला कर दिया। आरोपी ने चाकू से वार कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पीड़िता निशा, जो चाचा चौक पर रहती हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी नूरी पिछले कई वर्षों से मकेश नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों की एक बेटी भी है। पहले यह कपल किराए के मकान में रहता था, लेकिन एक महीने से वे निशा के ही घर के ऊपर वाले कमरे में रह रहे थे। निशा के अनुसार, मकेश आए दिन नूरी से झगड़ा करता और मारपीट करता था। वह बच्ची को अपने गांव ऊंचा ले जाना चाहता था, जिसको लेकर घर में तनाव बढ़ गया था।

Whatsapp Channel Join

घटना की रात करीब दस बजे मकेश अपने दो साथियों के साथ घर आया और बच्ची को ले जाने की कोशिश करने लगा। जब नूरी ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान बीच-बचाव करने आई नूरी की मां निशा पर मकेश ने चाकू से हमला कर दिया और पेट में घोंप दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची सारण थाना पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी समेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित और उसके दोनों साथियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह घटना न केवल घरेलू विवाद की भयावह परिणति को उजागर करती है, बल्कि समाज में लिव-इन रिश्तों से जुड़े जटिल सवालों को भी सामने लाती है।