mantree do. gupta ne nilambit klark ko mukhyaalay se noonh badalane ke die nirdesh, samiti kee baithak mein 8 shikaayaton ka samaadhaan

मंत्री डॉ. गुप्ता ने निलंबित क्लर्क को मुख्यालय से नूंह बदलने के दिए निर्देश, समिति की बैठक में 8 शिकायतों का समाधान

कुरुक्षेत्र हरियाणा

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने नपा शाहबाद के निलंबित क्लर्क को मुख्यालय पिहोवा से नूंह बदलने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी खाना पूर्ति की बजाए शिकायतों का गंभीरता के साथ समाधान करें। लापरवाही सामने आई तो माफी का कोई खाना नहीं होगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में 14 में से 8 शिकायतों का समाधान किया।

मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कुरुक्षेत्र स्थित नए लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक ली। जिसमें डॉ. गुप्ता ने नपा शाहबाद के निलंबित क्लर्क का मुख्यालय पिहोवा से नूंह बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वह अधिकारी खानापूर्ति की बजाए शिकायतों का गंभीरता के साथ समाधान करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी शिकायत में समाधान न होना और लापरवाही मिली तो माफी का कोई खाना नहीं होगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में 14 में से 8 शिकायतों का समाधान किया।

अवैध कॉलोनियों और भ्रष्टाचार पर गरजे मंत्री डॉ. गुप्ता

Whatsapp Channel Join

मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि अवैध कालोनियों के निर्माण और स्टाम्प ड्यूटी की चोरी करने की जांच उपायुक्त कुरुक्षेत्र करेंगे। उन्होंने अवैध कालोनियों में प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद निर्माण कार्य को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही दोषी पाए जाने के बाद कानूनी कार्रवाई करने की बात कहीं। नगर पालिका शाहबाद में भ्रष्टाचार में शामिल एक रेंट क्लर्क को निलंबित होने के बाद मुख्यालय पिहोवा से नूंह बदलने के निर्देश भी दिए हैं।