6abc02e5 3a66 4aaf b940 54a350ee175b 1695713151659

Palwal : केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को फटकारा, पहले रास्ते को करें ठीक, फिर होगी पेमंट

पलवल हरियाणा

पलवल में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार आमजन मानस की सुविधा को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। लोगों का आवागमन सुगम व सुविधाजनक हो इस आशय की पूर्ति के लिए सरकार रास्तों को चौड़ा और मरम्मत कर उनका सौंदर्यीकरण करने में जुटी है।

वहीं कुछ ठेकेदार सीवर व पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़कों को तोड़कर छोड़ देते हैं। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर निजात दिलाने के उद्देश्य से जनसंवाद कार्यक्रमों की शुरुआत की है। वहीं उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज जिले के दीघोट, पिंगोड़, मीरपुर कौराली, भैंडोली व सहनौली में जनसंवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीघोट व मीरपुर कौराली गांव को अगले दो माह के अंदर म्हारा गांव-जगमग गांव योजना में शामिल कर 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार
इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों की रोडवेज बस की मांग पर संज्ञान लेते हुए जीएम रोडवेज को गांव मीरपुर कोराली व पिंगोड को रोडवेज बस के रूट में शामिल कर बस सुविधा उपलब्ध शुरू करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लिया। साथ ही जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि हर घर नल से जल योजना के तहत इन गांव में अति शीघ्र पीने का मीठा पानी उपलब्ध कराएं। पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़े गए पक्के रास्तों को ठेकेदारों के माध्यम से दुरुस्त करवाएं और जब तक ठेकेदार रास्तों को ठीक न करें, तब तक उनकी पेमेंट को रोक दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश में बिना पर्ची और खर्ची के योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है।

ये रहे मौजूद

जन संवाद कार्यक्रम में होडल के विधायक जगदीश नायर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जीएम रोडवेज नवनीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, बीडीपीओ नरेश कुमार व बीडीपीओ प्रवीण कुमार सहित जिले के अधिकारी तथा भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा गांवों के पंच-सरपंच व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।