हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले सेक्टर 30 के एक घर में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू की। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार अपने कब्जे में ले लिया।
कुरुक्षेत्र सेक्टर 5 के चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनको सूचना मिली थी कि सेक्टर 30 के घर में एक विवाहिता ने फंदे ले लटकर आत्म हत्या कर ली है। जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतार कर कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार विवाहिता की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। उन्होंने कहा कि अभी परिजनों की तरफ से कोई भी शिकायत या बयान उनको नहीं दिए गए हैं। परिजनों के बयान या शिकायत के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।