Panipat में शराब कारोबारी के ठेके से हथियार के बल पर 3 लुटेरों ने लूटी महंगी शराब व नगदी

पानीपत हरियाणा

Panipat के ऊंटला गांव में स्थित शराब कारोबारी सोनू नरवाल के ठेके पर 31 जनवरी की रात को तीन नकाबपोश लुटेरों ने हथियारों के बल पर महंगी शराब और नगदी लूट ली। यह वारदात मतलौड़ा थाना क्षेत्र के तहत हुई थी, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, लुटेरों ने पहचान छिपाने के लिए नकाब पहनकर ठेके के पीछे से टीन शेड का नट खोलकर अंदर घुसने का तरीका अपनाया। महंगी शराब की करीब 30,000 की बोतलें और नकद राशि लूट कर वे फरार हो गए। पुलिस ने लूट की शिकायत मिलने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

अन्य खबरें