fire in cotton factory

Ambala : रूई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का जला सामान

अंबाला हरियाणा

हरियाणा के अंबाला कैंट में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित रुई की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 12 बजे काबू पाया। अभी तक भी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, अंबाला कैंट के मोहड़ा में हाईवे स्थित प्रताप फैक्ट्री में शुक्रवार शाम 5 बजे अचानक आग लगी थी। आग लगने के समय मजदूर गोदाम में काम कर रहे थे। अचानक आग की लपटें देखकर हड़कंप मच गया। जिसको बुझाने के लिए पहले फैक्ट्री के मजदूरों ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फैक्ट्री में रुई और धागा होने के कारण आग कंट्रोल नहीं हुई तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

गोदाम के पास लगे ट्यूबलेल का लिया सहारा

Whatsapp Channel Join

आग फैलने के बाद फैक्ट्री के मजदूरों ने गोदाम के पास ही लगा ट्यूबवेल का सहारा लिया। मजदूर अपने स्तर पर ही पानी की बौछारे कर रहे थे लेकिन रुई व धागा होने के कारण आग फैलती जा रही थी। इसके अलावा ट्यूबवेल से दमकल विभाग की गाड़ियों को भी काफी सहारा लगा। इसके अलावा मजदूरों ने अपने गोदाम में खड़े पानी के टैंकरों से भी मदद ली।

सिटी और बराड़ा से बुलाई गई गाड़ियां

अंबाला कैंट से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, दोनों गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू में नहीं आई तो अंबाला सिटी और बराड़ा फायर स्टेशन से एक-एक गाड़ी बुलानी पड़ी। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने रात 12 बजे तक आग पर काबू पाया।

साल 2019 में भी लगी थी आग

प्रताप फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। साल 2019 में भी इसी फैक्ट्री में आग लगी थी। उस समय भी अंबाला कैंट, सिटी, शाहाबाद के अलावा एयरफोर्स और आईओसी की फायर ब्रिगेड की 20 से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।