के साथ शोषण और मानसिक प्रताड़ना का आरोप 11

करनाल में नया कपड़ा शोरूम जलकर राख, आग के बाद धमाके से फैली दहशत

हरियाणा

हरियाणा के करनाल में रविवार देर रात बुढाखेड़ा चौक के पास स्थित एक कपड़ा शोरूम में भीषण आग लग गई। ‘दी जरी’ नामक इस नए शोरूम को खोले हुए सिर्फ 20 दिन ही हुए थे, लेकिन आग ने पूरी मेहनत को राख में तब्दील कर दिया। इस हादसे में लाखों रुपये का माल जलकर नष्ट हो गया।

धमाकों से कांपा इलाका, काले धुएं का गुबार छाया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के तुरंत बाद शोरूम के अंदर लगातार जोरदार धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। धमाकों की तीव्रता इतनी थी कि शोरूम के शीशे के दरवाजे तक पिघल गए, और काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।

दमकल विभाग को झोंकनी पड़ी पूरी ताकत

आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं, लेकिन शोरूम के भीतर घना धुआं होने के कारण दमकलकर्मियों को अंदर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटे की कड़ी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Whatsapp Channel Join

व्यापारी को बड़ा आर्थिक झटका

स्थानीय लोगों सोनू, पवन और मुकेश ने बताया कि यह शोरूम करीब 20 दिन पहले ही शुरू हुआ था और व्यापारी ने नए सामान का बड़ा स्टॉक मंगवाया था। व्यापार की शुरुआत में ही इस भीषण अग्निकांड ने सब कुछ तबाह कर दिया। पूरा माल जलकर खाक हो गया, जिससे व्यापारी को गंभीर आर्थिक नुकसान हुआ है।

कारणों पर अब भी सस्पेंस

घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि शोरूम में आग किस कारण लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन असली वजह जांच रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगी।

आग सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर नए व्यापारिक प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में तेजी से उभरते कॉमर्शियल स्पेस में अग्निशमन मानकों की अनदेखी अब जानलेवा साबित हो रही है।