Breaking News

पानीपत के कुटानी रोड पर भीषण आग से मचा कोहराम: दो मकान जलकर राख, भीतर खड़ी CNG गाड़ियों से बनी रही बड़े विस्फोट की आशंका

हरियाणा पानीपत

पानीपत के कुटानी रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक भयंकर आग लग गई। चंद सेकेंडों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग हरकत में आए और तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी गई।

हालांकि, स्थिति की गंभीरता के बावजूद दमकल विभाग की टीम करीब 50 मिनट की देरी से मौके पर पहुंची। इस देरी ने हालात को और भयावह बना दिया। आग इतनी तेज थी कि मकान की दीवारें एक के बाद एक गिरने लगीं।

सबसे ज्यादा चिंता की बात यह रही कि आग लगे मकान के भीतर दो CNG गाड़ियां खड़ी थीं, जिससे एक बड़े धमाके की आशंका बनी रही। समय रहते यदि गाड़ियां चपेट में आ जातीं, तो पूरे मोहल्ले में बड़ा हादसा हो सकता था।

Whatsapp Channel Join

तेज़ लपटों और भयंकर गर्मी की वजह से आग ने पास के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे देखते ही देखते दो घर धू-धू कर जलने लगे।

आग पर काबू पाने में घंटों लग गए और इस दौरान कई बार मकान की दीवारें गिरती रहीं, जिससे लोगों की जान पर भी बन आई। गनीमत यह रही कि किसी की जान जाने की खबर नहीं आई, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान और इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

अन्य खबरें