कुरुक्षेत्र: पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-1) ने उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर 39 करोड़ की लूट करने वाले कुख्यात बदमाश को अमीन रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी बड़े ज्वैलरी शोरूम को निशाना बनाता था। उसने देहरादून स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम से 14 करोड़ और पश्चिम बंगाल के रायगढ़ में 25 करोड़ की बड़ी लूट को अंजाम दिया था।
आरोपी के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में लूट और फिरौती के कुल 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार, CIA-1 और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इसे दबोच लिया गया। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों और बड़े अपराधों का खुलासा किया जा सके।