Maturam Confectioner Yogeshwar reached to meet

Maturam Confectioner पीड़ित दुकानदार से मिलने पहुंचे योगेश्वर, कल गोहाना बंद का किया समर्थन

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

गोहाना : ओलिम्पियन पहलवान व बरोदा हलके से दो बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ चुके योगेश्वर दत्त सोमवार को शहर के लॉर्ड शिवा चौक में पहुंचे।

उन्होंने लाला मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को लेकर पीड़ित दुकानदार से मुलाकात की। उन्होंने मंगलवार के गोहाना बंद का खुला समर्थन किया। योगेश्वर दत्त गोहाना के भैंसवाल कलां गांव के हैं। वह ओलिम्पियन पहलवान हैं। पीड़ित हलवाई से मुलाकात के बाद योगेश्वर दत्त ने खुले शब्दों में कहा कि फायरिंग अकेले दुकानदार पर नहीं, हम सब पर और पूरे गोहाना पर हुई है। उन्होंने कहा कि अपराध में वृद्धि चिंताजनक है।

उन्होंने बदमाशों के एनकाउंटर की मांग पर प्रतिक्रिया में कहा कि कानून के दायरे में जो भी सख्त से सख्त कार्रवाई संभव हो, जरूर और जल्दी से जल्दी की जानी चाहिए। दिग्गज भाजपा नेता ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने भी पुलिस को बदमाशों को यथाशीघ्र पकड़ने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग में घर कर चुकी दहशत को खत्म करने के लिए सरकार सब जरूरी कदम उठाएगी।

Whatsapp Channel Join