Rohtak महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की छात्राओं ने एक बार फिर विश्वविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया है। एमडीयू के पर्यावरण विज्ञान विभाग की छात्रा एकता शर्मा और विधि विभाग की बीए एलएलबी की छात्रा अंकिता पांडे ने राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद-2025 के क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की की है।
यह जानकारी एमडीयू की इनवायरमेंटल नोडल ऑफिसर डॉ. रचना भटेरिया ने दी। उन्होंने बताया कि 9 से 14 दिसंबर 2024 को ऑनलाइन मोड से दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित क्षेत्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में इन छात्राओं ने दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आगामी 24-25 जनवरी 2025 को जयपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद-2025 के लिए चुना गया है।
डॉ. भटेरिया ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने एमडीयू और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता में 11 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें एकता शर्मा को सर्वश्रेष्ठ 24 उम्मीदवारों में शामिल किया गया। वहीं, अंकिता पांडे क्षेत्रीय स्तर पर 99 प्रतिभागियों की वेटिंग लिस्ट में जगह बनाकर अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं।