- गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर पड़ी एयर होस्टेस से डिजिटल रेप करने वाला ICU टेक्नीशियन गिरफ्तार
- 800 CCTV फुटेज और 60 कर्मचारियों से पूछताछ के बाद आरोपी की हुई पहचान
- हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री ने CMO से पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट मांगी, जांच सोमवार को डॉक्टरों के बोर्ड से होगी
Gurgaon air hostess rape गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर पड़ी एयर होस्टेस से डिजिटल रेप करने वाला ICU टेक्नीशियन गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि घटना से दो दिन पहले आरोपी ने पोर्न मूवी देखी थी और उसी मानसिकता में उसने वारदात को अंजाम दिया। यह एक बेहद संवेदनशील और शर्मनाक मामला हैआरोपी दीपक (25) बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और पिछले पांच महीने से मेदांता अस्पताल में ICU मशीन टेक्नीशियन के तौर पर कार्यरत था।
6 अप्रैल की रात को एयर होस्टेस ICU में वेंटिलेटर पर थी और अर्धबेहोशी की हालत में थी। इसी दौरान आरोपी ने वहां मौजूद नर्सों से बहाना बनाकर पीड़िता की जानकारी ली और चादर के अंदर हाथ डालकर उसके प्राइवेट पार्ट में उंगली डालकर डिजिटल रेप किया। पीड़िता ने बताया कि वह होश में थी और सब सुन-समझ पा रही थी, लेकिन शारीरिक रूप से विरोध नहीं कर सकी। वारदात के बाद आरोपी ने चादर को उसकी नाक तक ढक दिया और वहां से निकल गया।
पीड़िता ने 14 अप्रैल को पति को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई गई। मामला हाई प्रोफाइल और गंभीर होने के कारण गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की और मेदांता अस्पताल जाकर करीब 800 CCTV फुटेज खंगाले। इसके अलावा ड्यूटी रजिस्टर की जांच और अस्पताल के 60 डॉक्टरों व कर्मचारियों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान की गई।
आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और रविवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं, हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने गुरुग्राम के CMO से पीड़िता की मेडिकल जांच रिपोर्ट तलब की है। सोमवार को डॉक्टरों के बोर्ड के जरिए पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जाएगी।
घटना ने राज्य भर में स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि नर्सों ने आरोपी को खुद ही उसकी जानकारी दी और चुप्पी साधे रखी। यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी घटना के बाद भी बेखौफ होकर गुरुग्राम में ही घूम रहा था। मामले में मेदांता अस्पताल की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसे लेकर सरकार सक्रिय हो गई है।