पानीपत : सैक्टर 6, 7, 8, 40, 18, 29, 13-17 के वैलफेयर एसोसिएशनों हुडा सैक्टर के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने विभाग व सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि विभाग के सैक्टरों में मूलभूत सुविधाओं की सरेआम अनदेखी की जा रही हैं, वहीं जो सुविधाएं मिल रही थी, उन्हें भी धीरे-धीरे छीना जा रहा हैं। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कोन्फीडरेशन वरिष्ठ सदस्य एस.के. त्यागी ने की और मंच संचालन हुडा सैक्टरों के संयोजक बलजीत सिंह ने किया।
जिला संयोजक बलजीत सिंह ने कहा कि 19 जनवरी 2024 को चीफ एडमिनिस्टेटर एचएसवीपी पंचकूला को भी ज्ञापन दिया गया है। जिसमें सीवर सिस्टम, सड़कें, सफाई, स्ट्रीट लाईटें आदि सहित देवीलाल पार्क में बदहाली, कम्युनिटी सैंटर के निर्माण में देरी आदि की शिकायत को रखा। उन्होंने कहा कि विभाग व सरकार दावे तो बड़े-बड़े करते है, परंतु सुविधा के नाम पर धरातल पर कुछ नहीं है, क्योंकि कुछ सैक्टरों की जिम्मेवारी तीन-तीन विभागों में बांट रखी है। जिसमें नगर-निगम, एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी विभाग के पास है। सब विभाग एक-दूसरे की जिम्मेवारी बताकर पल्ला झाड़ लेते है। सैक्टरों की सड़कों की सफाई पहले होती थी, अब उस सफाई का टैंडर भी लटका रखा है, जो विभाग की कार्यशैली का स्पष्ट प्रमाण हैं।
18 फरवरी से विभाग में होगा धरना-प्रदर्शन
बैठक में जिला संयोजक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन कारणों से हुडा निवासियों में विभाग के प्रति गहरा रोष है, क्योंकि बार-बार ज्ञापन दिए, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलें। इसलिए सभी सैक्टरों के पदाधिकारियों ने फैसला लिया कि 18 फरवरी से हुडा कार्यालय में लगातार 3 दिन धरना व प्रदर्शन करेंगे।
हरियाणा का प्रदर्शन बनाने की चेतावनी
सभी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम विभाग को हर चार्ज देते है, तो मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं। यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी अपनी कमाई बढ़ाने के लिए हुडा निवासियों को सड़कों पर आने के लिए मजबूर कर रहे हैं। विभाग के अधिकारी सैक्टरों की साईटों पर जाते ही नहीं हैं। अगर 3 दिन में सुनवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन पूरे हरियाणा का बन जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर धमेंद्र अहलावत, मा. रणधीर सिंह, अशोक नारंग, ताराचंद शर्मा, रामपत नैन, अमरीक सिंह, दिलबाग सिंह, ओमप्रकाश मिर्ची, एस.के. त्यागी, प्रेम सिंह, अजीत सिंह जांगड़ा, धर्मबीर नरवाल, सूरजभान राठी, सुभाष चंद्र, राममेहर मोर, दीनानाथ गुप्ता, हरीश भारद्वाज, गौरीदत्त, धर्मबीर सिंह, कंवल सिंह, धर्मबीर खन्ना आदि मौजूद रहे।